About us


Kirzia - Beauty and Skincare blog में आपका स्वागत है, मैं हूँ अक़्सा निहाल, आपकी ब्यूटी एन्थुज़ियास्ट दोस्त, मैं ब्यूटी से जुड़ी हर चीज़ को लेकर काफ़ी उत्साहित रहती हूँ, चाहे वह कॉस्मेटिक्स हो, स्किन केयर हो, फेस केयर हो, बॉडी केयर हो या फिर हेयर केयर हो।

“Whether I’m wearing lots of makeup or no makeup, I’m always the same person inside.” – Lady Gaga.

किर्ज़िया ब्लॉग शुरू होने का सफर:

मैंने Product reviews करना कुछ वक़्त पहले ही शुरू किया है। मैं आपको बता दूँ कि मैं नियमित तौर से ऑनलाइन ख़रीदारी किया करती हूँ, एक दिन की बात है जब मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो प्रोडक्ट्स ख़रीदे थे (ऑनलाइन / ऑफलाइन), उनमें से कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स कम्पनी के दावे के हिसाब से काम ही नहीं कर रहे हैं, मैंने Brand promotions के झांसे में आकर धनाधन आर्डर किये थे। इनमें से कई तो काफी महंगे प्रोडक्ट्स भी थे, लेकिन अब मैं अफ़सोस करने के अलावा कर भी क्या सकती थी।

काफ़ी सोच-विचार करने के बाद मुझे अपनी ग़लती का एहसास हुआ और इसके पीछे की मुख्य वजह पता चली कि मैंने बिना ऑनलाइन product reviews देखे प्रोडक्ट्स को ख़रीदना जारी रखा, जिसकी वजह से मुझे नुक़सान हुआ और मैंने बहुत सारे पैसे बर्बाद किये, लेकिन हाँ मुझे उस ग़लती ने कई सारी चीज़ें सीखा दीं। 

उसके बाद मैंने सोचा कि क्यूँ न अपने तजुर्बे को ब्लॉग में उतारा जाये जिससे शायद मेरे लिखे reviews से मेरे जैसे बहुत से लोगों की मदद हो सके। यही सोच लेकर ये ब्लॉग किर्ज़िया वजूद में आया ।

इस ब्लॉग में मैं हर product के बारे में डीटेल में बात करुँगी, साथ ही हर प्रोडक्ट को लेकर अपने निजी तजुर्बे आपसे शेयर करुँगी, जिससे आपको साफ़ पता चल सके कि product के दावे कितने सही हैं और कितने ग़लत और तो और आपको ये प्रोडक्ट इस्तेमाल भी करना चाहिए या नहीं।

मेरे Product Reviews पर भरोसा करने की वजह:

1. मैं हमेशा सच्ची और ईमानदार रहने की कोशिश करती हूँ। मैं इस ब्लॉग में जो भी प्रोडक्ट रिव्यू करती हूँ, खुद टेस्ट करती हूँ, और भरोसा करें, मैं पूरी तरह से अपनी राय को ईमानदारी और बिना पक्षपात के रखती हूँ।

2. मुझे लेटेस्ट beauty trends और research सम्बन्धी जानकारी से अप-टू-डेट रहना पसन्द है, इस शौक़ की वजह से मैं इस ब्लॉग में आपको हमेशा सटीक और ताज़ी जानकारी देती रहूँगी, जो शायद आपके शॉपिंग के फ़ैसले में भी मदद करेगी।

3. मैं उन सारे ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती हूँ जो अभी ऑनलाइन ट्रेंड में हैं और जिनके बारे में सब बात कर रहे हैं। वो चाहे यूट्यूब ऐड्स हों, टीवी विज्ञापन, ई-कॉमर्स साइट्स पे ब्रैंड प्रमोशन, या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के शाउटआउट हों, सब कवर करने की कोशिश करती हूँ। और हाँ, इस ब्लॉग में आपको सच्चे और बिना लाग-लपेट के निष्पक्ष विचार मिलेंगे।

किर्ज़िया पर भरोसा करने का शुक्रिया। 💖

Comments

Don't forget to leave your valuable comments.
Note:- Please do not insert any external links, all links are nofollow, such comments are considered spam and are not displayed on this website. Let's enjoy a personal conversation.